🏳️🌈पूर्णायु आयुर्वेद संस्थान की ओर से निःशुल्क दवाइयां वितरण🏳️🌈
युग शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से जनसेवा की भावना को आत्मसात करके हुए पूर्णायु अनुसंधान केंद्र की ओर से आज शिविर लगाया गया। जिसमें सेवाभावी पुलिस प्रशासन, डॉक्टरों के अतिरिक्त असहाय गरीब जनों को दवा का वितरण किया गया। एक किट की लागत राशि 850 रुपए है जिसे दातारों के सहयोग से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों तक निःशुल्क पंहुचाई जा रही है
दान दीजिये